The second phase of the budget session of Parliament will begin on Monday, March 14, 2022. The Rajya Sabha will get an additional 19 hours during the second part of the session from the pre-scheduled time. During the scheduled 19 sittings, the House will sit from 11 am to 6 pm, while in the first part, the House will sit from 10 am to 3 pm. And 64 hours 30 minutes will be given to raise issues of public importance.
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार 14 मार्च, 2022 को से शुरू होगा. राज्यसभा को सत्र के दूसरे भाग के दौरान पूर्व निर्धारित समय से 19 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. निर्धारित 19 बैठकों के दौरान सदन की बैठक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जबकि पहले भाग में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सदन की बैठक होगी.राज्य सभा को सत्र के दूसरे चरण में, सरकार के विधायी कार्यों को करने और सार्वजनिक महत्व के मुद्दों को उठाने के लिए 64 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा.
#BudgetSession #Parliament
parliament, Parliament Budget Session, Parliament session, संसद बजट सत्र, बजट सत्र का दूसरा चरण,Second phase of budget session, loksabha, rajyasabha, budget session of Parliament , oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़